हिन्दू युवा वाहिनी ने लगाया कांवड़ शिविर


नईम चौधरी
     मीरापुर।क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के निकट रजवाहे पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिये एक शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन बुधवार को हिन्दू युवा वाहिनी मुज़फ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय व मीरापुर नगर प्रभारी अंकुर पहलवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शुक्रवार को फाल्गुन शिवरात्रि है।जिस कारण शिव भक्त कांवड़िये अपने आराध्य भगवान शिव को मनाने के लिये हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से निकलकर अपने अपने गंतव्य को जा रहे हैं।ऐसे में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिये स्थान स्थान पर शिविर लगाये जा रहे हैं।इसी क्रम में हिन्दू युवा वाहिनी चुड़ियाला के अजीत, किरण,सोनू,विजय व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के निकट एक शिविर लगाया गया.  शिविर का उद्घाटन करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी मुज़फ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय ने कहा कि भगवान शिव कल्याणकर्ता हैं।भगवान भोलेनाथ को मनाने निकले कांवड़ियों की सेवा भी भोलेनाथ की ही सेवा है।ऐसे कार्य हमे आत्मिक और मानसिक बल प्रदान करके जीवन मे सफलता दिलाने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से पीतम सिंह,वेदु गिरी,शुभम चौधरी, प्रवीण चौधरी,अमित शर्मा, बादल आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार