ग्राम पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न

 


(अहमद हुसैन)


सरधना के गांव कुशावली में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ उपचुनाव। उच्च अधिकारियों की देखरेख में हुए उपचुनाव में सब कुछ रहा शांत।ग्राम प्रधान के निधन के चलते हुआ चुनाव। आज सरधना के गांव कुशावली में प्रधानी को लेकर उपचुनाव हुआ जिसमें 4 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई कुल 4347,, वोटों पर हुए चुनाव में 57.88 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट डाले जानकारी के मुताबिक लगभग दो महा पूर्व ग्राम प्रधान सुनील कुमार का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके कारण आज गांव में प्रधान पद को लेकर उपचुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में पूर्व प्रधान सुनील कुमार की पत्नी रेखा देवी तथा गांव के ही तीन अन्य उम्मीदवार जसवीर, हेमचंद,तथा सुनील कुमार के बीच हुए मुकाबले में 10 बजे तक 20% ,811,वोट, 12 बजे तक 1458 वोट, 2 बजे तक 1975 वोट डाले जा चुके थे।  गांव में 4048 कुल वोटों में महिलाओं ने जहां  1106,  वोट डाले वहीं पुरुषों ने 1237,मत डालें इस प्रकार कुल मिलाकर पांच बजे तक 57. 88 प्रतिशत वोटिंग हुई  ग्रामीण क्षेत्र में इतने कम प्रतिशत पर चुनाव होने का कारण अगले कुछ ही महीनों में ग्राम ग्राम पंचायत के होने वाले चुनाव को माना जा रहा है सेक्टर मजिस्ट्रेट,bdo शाहपुर डॉक्टर साजिद अहमद ने बताया के सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया सुस्त तरीके से चली। धीरे धीरे मतदाताओं ने आकर अपने मत का प्रयोग किया सुपर जोनल मजिस्ट्रेट  तहसीलदार,न्यायिक, सरधना अभय कुमार ने पूरे मतदान पर अपनी दृष्टि बनाए रखी। तथा एक भी वोट गलत तरीके से नहीं डालने दिया जा सका। जोनल मजिस्ट्रेट,सीपी सिंह bdo दौराला  ने बताया के सुबह से ही सुचारू रूप से चले मतदान बूथों पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं देखी गई और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करा लिया गया है। उप जिलाधिकारी अमित भारतीय ने उपचुनाव आरंभ होने से संपन्न होने तक चुनाव स्थल पर ही अपना डेरा जमाए रखा तथा चुनाव की एक-एक गतिविधि पर अपनी नजर रखी इसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो जिसको लेकर थाना पुलिस अलर्ट रही तथा फोर्स का पूरा इंतजाम रखा। उप जिलाधिकारी अमित  भारतीय ने बताया आने वाली 5 फरवरी को प्रदेश में हुए सभी ग्राम पंचायत उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार