ग्राम कुतुबपुर में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से एक किसान की ईख जलकर राख

नईम चौधरी
मीरापुर।ग्राम कुतुबपुर में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से एक किसान की ईख जलकर राख हो गयी। पीडित किसान ने विधुत विभाग को सूचित कर मुआवजे की मांग की है।
ग्राम कुतुबपुर निवासी पीडित किसान अतुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसके छ बीघा खेत गंाव के निकट स्थित है। इस खेत में उसने गन्ना लगाया हुआ है। उसे खेत के ऊपर से 11 हजार हाईव टेंशन का तार जा रहा है जो काफी दिनो से जर्जर हालत में था। शुक्रवार को दोपहर तेज हवा चलने के कारण तार से चिंगारी निकली ओर तार टूट कर उसके ईंख के खेत में गिर गया। चिंगारी के कारण ईख के खेत में आग लग गयी और पूरा खेत आग की चपेट में आ गया। आग की सूचना पाकर कुछ किसान मौके पर पहंुचे परन्तु जब तक ईंख का खेत पूरा जल चुका था। आग लगने के कारण किसान को लाखो रूपये की क्षति हुई है। पीडित किसान ने बिजली विभाग में प्रार्थना पत्र देकर मुआवजे की मांग की है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..