गंगनहर पर ट्रक व वेगन आर की आमने सामने की भिडंत में कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल


नईम चौधरी
मीरापुर। ग्राम देवल के निकट गंगनहर पर ट्रक व वेगन आर की आमने सामने की भिडंत में कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद सडक के दोनो ओर लम्बा जाम लग गया। मौके पर पहुची पुलिस घायलो को कडी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकला। घायलो को उपचार के लिये सीएचसी जानसठ भेजा गया। घायलो की हालत चिंताजनक देखते हुए मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
शामली निवासी आशु मलिक पुत्र राजेन्द्र मलिक तथा रोहित पुत्र साहिल ठकराल अपनी वेगर आर कार से काशीपुर से विवाह समारोह से वापस शामली लौट रहे थे। जब उनकी कार देवल के पास गंगनहर के निकट पहंुची तो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने घायलो को कार की खिडकी तोडकर दोनो घायलो को बाहर निकाला। घायलो को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ भेजा गया लेकिन डाक्टरो ने घायलो की गम्भीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। घटना के बाद सडक पर दोनो ओर काफी लम्बा जाम भी लग गया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। थानाध्यक्ष रामराज राजेन्द्र गिरी ने बताया कि ट्रक चालक घटना कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे ले लिया है। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच