दुष्कर्म की पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, दी आत्मदाह की चेतावनी

मोरना/मुज़फ्फरनगर.



  • काज़ी अमजद अली 


सरकार महिलाओं को न्याय देने के कितने भी दावे क्यूँ न करे लापरवाह तन्त्र उसके इरादों को धता बताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता जिसके चलते अपराधियों के होंसले बढ़ रहे हैं तथा अपराधी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर समाज में भय व्याप्त करने का प्रयास कर रहे हैं महिला सम्बंधित अपराधों में कार्रवाई न होने महिलाओं की सुरक्षा का कवच अभी भी अधूरा दिखाई पड़ता है जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा की पुलिस पर विधवा महिला ने अपने साथ दुष्कर्म होने का मुकदमा गत जनवरी माह में दर्ज कराया था महिला ने बताया कि मोरना गाँव निवासी तांत्रिक बाबा राजपाल बृह्मचारी ने उसे दवा के बहाने नशीला पदार्थ खिलकर उसके साथ ब्लात्कार की घटना को अंजाम दिया होश में आने पर पीड़िता ने अपने आप को बाघ की खाल पर निवस्त्र  अवस्था में पाया रसूखदार दबंग तांत्रिक बाबा के विरुद्ध महीनों बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर दिया किन्तु डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपी खुले घूम रहा है .बाबा के चेले उसपर फैसला करने का अनावश्यक दबाव बना रहे हैं .तांत्रिक बाबा के चेले देर रात उसके घर पर आकर देख लेने की धमकी दे रहे हैं वहीं भोपा पुलिस भी आरोपी से सांठगांठ कर बैठी है. आरोपी तान्त्रिक पुलिस में अपने रसूख का रौब ग़ालिब उस पर कर रहा है. वह भोपा थाने के  चक्कर लगाते लगाते निराश हो गयी है पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है .नवागन्तुक भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार  ने बताया कि अभी उन्हें मामले की जानकारी नहीं है जानकारी करने बाद ही वह कार्रवाई करेंगे इस सम्बंध में जब सहारनपुर DIG से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जानकारी की जाये ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार