दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
(अहमद हुसैन)
रात में बंद दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान। सेहरे,पगड़ी, नकदी, तथा नोटों की बनी हुई मालाएं जलकर हुई राख। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आग पर काबू पाया।रंजिशन आग लगाने का मामला आया सामने। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रात लगभग 1 बजे का बताया जा रहा है।जहां के लश्कर गंज स्थित चौराहे पर मोनू जैन पुत्र राजेंद्र जैन की शादियों में काम आने वाली। सेहरे, झालर,एवं नकद नोटों की माला बनाने का कार्य है। मोनू ने बताया कि वह लगभग 8,बजे दुकान बंद कर घर सोने के लिए चला गया था। चंद कदम की दूरी पर ही दुकान से पीड़ित का घर बताया जा रहा है। रात अचानक 12 बजे 1 बजे के बीच में दुकान में आग लगने की सूचना पर परिजनों सहित मोनू दुकान पर पहुंचे तो देखा कि तेजी के साथ दुकान के अंदर आग लगी हुई थी तथा धूं धूं कर अंदर का सारा सामान जल रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी पास ही गश्त पर मौजूद पुलिस ने आकर पड़ोसियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और नल आदि से पानी भर कर दुकान में लगी आग को। बुझाने का प्रयास किया, कुछ देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आखिरी दुकान मैं आग क्यों लगी? यह विशेष जांच का विषय था। जिस पर पुलिस ने सुबह सवेरे उठकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उस वक्त पड़ोस के ही कैमरे में तीन युवक घटना के समय। भागते नजर आए। जिनमें एक की पहचान पड़ोस के ही युवक के रूप में की गई तथा दो अज्ञात जिन को पहचानने के पुलिस प्रयास कर रही है। पीड़ित मोनू ने बताया कि यह युवक कारोबारी हिसाब से काफी दिन से मुझसे रंजिश रखता है इस कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर गहनता के साथ जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि यह मामला बहुत गंभीर है अगर रंजिश आग लगाने का मामला सामने आता है तो आग लगाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर मोनू ने भी। आग लगने की तहरीर पुलिस को दे दी है। जिसमें मोनू ने लाखों रुपए का नुकसान होना बताया है।
अहमद हुसैन
True स्टोरी