दिन निकलते ही हुआ सड़क हादसा। अनियंत्रित ट्रक ने कार ने मारी टक्कर

मेरठ/सरधना


दिन निकलते ही हुआ सड़क हादसा। अनियंत्रित ट्रक ने कार ने मारी टक्कर। कार सवार तीन बच्चे एक महिला। सहित 6 लोग घायल। चालक ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार। महिला की हालत गंभीर। सभी को नगर के। ईश्वर नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती,मवाना से शादी समारोह से लौट रहे थे सभी घायल। जनपद सहारनपुर के थाना बेहट अंतर्गत गांव कुतुबपुर के रहने वाले हैं सभी घायल। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने अस्पताल पहुंचकर जाना सभी घायलों का हाल। सरधना के दौराला रोड पर हुई घटना। ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जे में।


अहमद हुसैन


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह