दिन निकलते ही हुआ सड़क हादसा। अनियंत्रित ट्रक ने कार ने मारी टक्कर
मेरठ/सरधना
दिन निकलते ही हुआ सड़क हादसा। अनियंत्रित ट्रक ने कार ने मारी टक्कर। कार सवार तीन बच्चे एक महिला। सहित 6 लोग घायल। चालक ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार। महिला की हालत गंभीर। सभी को नगर के। ईश्वर नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती,मवाना से शादी समारोह से लौट रहे थे सभी घायल। जनपद सहारनपुर के थाना बेहट अंतर्गत गांव कुतुबपुर के रहने वाले हैं सभी घायल। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने अस्पताल पहुंचकर जाना सभी घायलों का हाल। सरधना के दौराला रोड पर हुई घटना। ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जे में।
अहमद हुसैन