छोटी सी बात पर मारपीट महिला सहित तीन घायल
(अहमद हुसैन)
घर के सामने बुग्गी खड़ी करने को लेकर पड़ौसियों ने लाठी डंडों से हमला एक महिला सहित तीन लोग घायल कर दिया। गांव नवादा निवासी यशपाल पुत्र धर्म सिंह ने बताया कि वह अपने घर में भाई मनोज के साथ बैठा था। उसी समय गांव का ही जगमाल पुत्र गोली सोनू पुत्र सचिन सतेंद्र पुत्रगण जगमाल अमित व सुमित पुत्रगण मनोज मुकेश पुत्र राजेश अपने हाथों में लाठी डंडा धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और घर में घुसते ही गाली गलौज करने लगे कहने लगे कि तुम हमारे घर के सामने बुग्गी खड़ी करते हो आज तुम्हे सबक सिखाएंगे। विरोध करने पर उक्त ने जानलेवा हमला कर दिया। उसी समय उसकी भाभी प्रवेश पत्नी अनिल भाई परम सिंह आगए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित यशपाल ने थाने में तहरीर देते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी