BIT में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन

नईम चौधरी
मीरापुर। बी0 आई0टी0 संस्थान में साहित्य क्लब के तत्वाधान में आज पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्ऱद्धांजली अर्पित की गयी। संस्था के निदेशक डा0विराज त्यागी ,संस्था के सह निदेशक डा0 राघव मेहरा , एसोएिट डा0 शिवानी सिहं एवं साहित्य क्लब संयोजक डा0 कावेन्द्र कुामार ने शहीदो को नमन करते हुए श्ऱद्धांजली अर्पित की। 14 फरवरी को  पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिको को याद करते हुए संस्था में साहित्य क्लब के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीदों के लिए एक मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पण करते हुए नम ऑखों से श्ऱद्धांजली दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में असि0 प्रो0 मिस0 अभिलाषा सिहं, असि0 प्रो0 मिस0 निशु चौधरी, असि0 प्रो0 अतिक्षा शर्मा, असि0 प्रो0 सीमापाल आदि का महत्व पूर्ण योगदान रहा।
उधर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए 44 सैनिकों की स्मृति में प्रार्थना सभा के दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए अपने देश की आन बान एवं शान के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बताया कि आंतकवाद न केवल भारत की बल्कि विश्व की सबसे बडी समस्या है। हमारा पडोसी देश आतंकवाद का समर्थन करता है तथा इसके सहारे वह हमें कमजोर करना चाहता है। इस अवसर पर देश के लिए प्राणों की आहुती देने वाले वीर शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए मौनवृत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प लिया गया कि हम 14 फरवरी को वैलनटाइन डे के रूप में न मनाकर शहीद स्मरण दिवस के रूप में मनाएगें। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रियांशी चंचल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार