अज़ीज फातिमा पब्लिक स्कूल में निशुल्क कैम्प का आयोजन
बुढाना।अजीज़ फातिमा पब्लिक स्कूल में एक नि शुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड नोएडा के सौजन्य से आंखो के मरीजों की जांच की गई।स्कूल के प्रिंसिपल हाजी नूर मोहम्मद साहब ने मरीजों के बैठने की व्यवस्था ठीक तरह से की।इसका शुभारंभ हेल्प एवं जागरूकता संगठन के संयोजक एवं अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष मो हसन कोही ने किया। डॉक्टर अकरम,प्रफुल्ल ,उत्तम ,सोनू, चंद्रपाल, श्लोक उज्जवल, रईस अहमद मसूदी ,आबादअहमद कुरेशी, अमीर अहमद हेड मास्टर, मोहम्मद मियां एडवोकेट, आवाज एडवोकेट नूर आलम मंसूरी तथा इस कार्यक्रम में निशुल्क जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरित किया गया और लगभग 400 मरीजों ने इसका लाभ उठाया कुछ मरीजों को अपने साथ ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन करेंगे. शाहिद सिद्दीकी और सुहैल रिजवानी ने व्यवस्था में विशेष योगदान दिया