आती जनहित फाउंडेशन की ओर से कंबल किए गए वितरित


(अहमद हुसैन)


सर्द मौसम अपने चरम पर है। ठंड है के कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज ठंडी हवा और कोहरे के बीच दिन निकलता है और शाम हो जाती है। आम जन को फिलहाल ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। इसी को देखते हुए आज सरधना के गांव दुर्वेशपुर में ,आती जनहित फाउंडेशन, के द्वारा गांव में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए संस्था के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने बताया के संस्था पिछले काफी समय से सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है समय-समय पर पेड़ लगाना  मदरसे में बच्चों को यूनिफॉर्म देना तालाब की सफाई एवं जरूरतमंदों  की अपनी ओर से सहायता करना आदि कार्य संस्था द्वारा द्वारा कराए जा रहे हैं संस्था के सेक्रेटरी शराफत अली ने बताया के संस्था अब तक जरूरतमंदों को लगभग 1000 कंबल बाट चुकी है आज भी 155 कमरों का वितरण किया गया है ग्राम प्रधान नसीम खान के आवास पर हुए इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर अनीश खान आबिद खान इसरार खान के साथ-साथ आती संस्था की ओर से पांचली खुर्द के प्रधान अनिल कुमार जाकिर अली शराफत अली आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे कंबर पाकर लोगों ने संस्था का आभार व्यक्त किया,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार