५७ केन्द्रों पर लगाया गया सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला


० प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजपुरा में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया मेले का शुभारंभ
 मेरठ । रविवार को जिले में ५७ केन्दों पर मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें २६ शहरी व३१ ग्रामीण क्षेत्र के बडी संख्या में स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया। इस दौरान स्वास्थ्य मेले में नि:शुल्क स्वास्थय जांच एंव परार्मश के साथ मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण,दवा के साथ पैथलोजी जांच पडताल की गयी।
  मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभांरभ मेरठ -हापुड लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया मेले का शुभंारभ करते हुए उन्होंने कहा सरकार का हर सभंव प्रयास है सरकार के द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके। इसी को देखतेे हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों को आयोजन  प्रदेश भर में हर रविवार को किया जा रहा है।इस दौरान उन्होनें मेले में आये लोगों से आग्रह किया कि मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाये जिससे व उनके परिवार स्वस्थ्य रह सके।
  सीएमओ डा राजकुमार ने कहा कि मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्स्थ्य मेले का आयोजन २६ शहरी व ३१ ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,अर्बन पीएचसी के अलावा ३१ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक साथ मेले का सुबह १० बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजन किया जा रहा है।  मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इसके अलावा मेले के दौरान बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, दवा और सभी पैथालॉजी की जांच नि:शुल्कख् नि:शुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की नि:शुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का नि:शुल्क वितरण, तंबाकू और मद्यपान छोडने के लिए परामर्श की व्यवस्था रहेगी साथ ही बच्चों को डायरिया और निमोनिया से बचाव के लिए भी काउंसिलिंग की गयी। साथ ही आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बनाये गये। इसके अतिरिक्त चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविध,गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया, रोकने के लिए परामर्श सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, बीपीए शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मद्यपान छोडऩे के लिए परामर्श आदि की सुविधाये भी दी गयी। मेले में सबसे अधिक मरीज बुखार, दिल क मरीज,डायरिया व मलेरिया की आये। स्वास्थ्य मेले में डा पूजा शर्मा, डा प्रवीण गौतम, डा विश्वास चौधरी,डा एसएस चौधरी,डा सुनील कुमार,डा धीरेन्द्र कुमार, डा आनंद, सचिन कुमार, डा सुधीर कुमार गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
सरकार को किया धन्यवाद
 मेले में आये लोगों इस पहले के लिये सरकार का धन्यवाद किया। पचपेडा की आयी महिला सत्यवती ने कहा कि सरकार का इस प्रकार के मेले का आयोजन लगातार करते रहना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सके। बिजौली से आयी महिला लज्जा देवी का कहना था।  सरकार का प्रयास सराहनीय है।इससे लोगों में अपने स्थास्थ्य के प्रति जागरूकता बढेगी। खरखौदा से आये सुखबीर सिंह का कहना था। सरकार क ा यह प्रसास मील का पत्थर साबित होगा।
 प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों की भी रही सहभागिता
 रविवार को शहर व देहात के ५७ केन्द्रों पर लगाये गये मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में जहां स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों मौजूद रहे। वहीं प्राइवेट चिकित्सकों ने भी स्वास्थ्य मेले में बढचढ कर सहभागिता निभायी । इस दौरान उन्होंने सरकारी चिकित्सकों के साथ मरीजों की जांच पडताल कर उन्हें पर्रामश देने के साथ उन्होंने दवाइया उपलब्ध करायी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार