2428 बच्चों एवं 355 महिलाओं का किया गया टीकाकरण

(रविता)
मुजफ्फरनगर। बच्चों को स्वस्थ रखने की मुहिम के तहत जनपद में मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया गया है। जिसके तीसरे चरण के तहत जिला अस्पताल में 0-2 साल तक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने की दिशा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकारण के साथ-साथ जागरुक भी किया जा रहा है। 
नोडल अधिकारी डॉ. निगम ने बताया कि जनपद में अभियान के तहत 0-2 साल तक के बच्चों का निर्धारित लक्ष्य 3981 के सापेक्ष 2428 टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य 658 की सापेक्ष 355 टीकाकरण किया जा चुका है। बाकी बचे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार एवं शुक्रवार में किया जाएगा। 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शरण सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि अभियान के तीसरे राउंड के तहत बच्चों को डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर, रोटा वायरस और टीडी के टीके लगाया जा रहा है। और गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतिम पड़ाव में अब शहरी झुग्गी-झोपड़ियों और उप-केंद्रों में ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अभी तक टीकाकरण से किसी भी कारण से वंचित है। वही जिले के सभी आशा एवं आंगनबाड़ी वर्कर्स, ने टीकाकरण स्थल पर अपने नौनिहालों को लाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया है। 
सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि वे जिला में संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, आशा, सहित अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। और अधिक से अधिक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाए।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार