युवा शक्ति ही है देश का भविष्य:जैनब खान

 


            (अहमद हुसैन)


नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ के तत्ववाधान में सोमवार को जानी ब्लॉक सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने देशभक्ति, क्षेत्रिय संस्कृति, लोक संस्कृति व गायन कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुति देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रही। साथ ही शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी को याद किया।
      नेहरू युवा केन्द्र मेरठ की ओर से  युवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद युवा मण्डल व महिला मण्डल के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जिसमें युवाओं ने एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, लघु नाटिका,आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। 
जिसके चलते एकल गायन में प्रथम योगेश कुमार, व द्वितीय स्थान विजय कुमार, ने व तिृतीय स्थान रुकैय्या परवीन ने प्राप्त किया। जबकि एकल नृत्य में सुजाता ने प्रथम, डोली मित्तल ने दूसरा व वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह नृत्य में सुजाता की टीम ने प्रथम व की माही की टीम ने दूसरा, स्थान प्राप्त किया।  इसके अलावा युगल नृत्य आरती की टीम ने प्रथम व पिर्यान्शी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्राप्त कर चुकी ज़ैनब खान ने शहीदों का जिक्र करते हुए युवाओं को मेरठ की क्रांतिकारी भूमि के बारे में बताया। साथ ही युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।  निर्णायक मंड़ल में राहुल कुमार, मुकेश कुमार एवं राशिद अल्वी रहे।
कार्यक्रम का संचालन लुकमान चौहान ने किया। इस मौके पर एनवाईवी मोहम्मद अली, आकाश कुमार, रुकैय्या, पूजा, आदि उपस्थित रहे।,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार