विधवा ने 19 लाख रुपए की रकम हड़पने का लगाया युवक पर आरोप


           (अहमद हुसैन)


नगर के मोहल्ला निवासी एक युवक पर जालसाजी कर एक विधवा महिला ने लाखों की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। महिला के  तकादा करने पर युवक ने अपनी पत्नी से  महिला व उसके बेटे के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दिलवा दी।ठगी का एहसास होने पर थाना पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि  सरधना के बुधबाजार मोहल्ले में उसके दो मकान व पास में ही एक दुकान थी। पांच वर्ष पूर्व एक युवक अपने परिवार के साथ उसके यहाँ किराए पर रहने आया। साथ रहने पर दोनो परिवारों में घनिष्टता बढ़ गयी। उसी दौरान महिला के पति की मौत हो गयी। आरोपी युवक ने महिला को झांसे में लेकर पहले उसका एक मकान खरीदा। कुछ समय बाद मकान में धन दबे होने की झूटी कहानियां बनाकर मकान वापस देने की बात कहकर दुकान खरीदने की बात कही। महिला ने मकान वापस खरीदकर दुकान उसके नाम कर दी। उसके कुछ समय बाद उसने तांत्रिक क्रिया के नाम पर महिला से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। उसके बाद कुछ सोने के गहने गिरवी रख महिला से युवक ने पांच लाख की रकम उधर ले ली। छह माह बाद रुपये चैक से  वापस देने का आश्वासन देकर युवक महिला से गहने भी ले आया। साथ ही महिला से धीरे धीरे आरोपित युवक  सचिन बालियान ने कुल 19 लाख रुपयों की ठगी कर ली। जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने युवक पर रुपये लौटने का तगादा किया। युवक ने महिला व उसके परिवार को रुपये न लौटने की बात कहकर देख लेने की धमकी। और साजिश कर दबाव बने के लिए युवक ने गतमाह 28 दिसम्बर को महिला व उसके बेटे के खिलाफ रुपये हड़पने व मारपीटकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देदी थी। बुधवार को  रोते बिलखते महिला इंसाफ की गुहार लगाने थाने पहुचीं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन देकर महिला को घर भेज दिया।  पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया। कुछ देर बाद ही  हिंदू संघटन के लोग आरोपित की सिफारिश कर छुड़ाने थाने पहुँचने लगें। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद ही युवक को छोड़ने की बात कहकर सबको चलता कर दिया।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार