सॉल ऑफ़ रागा में गूंजी सेंट जेवियर्स की मधुर आवाज

 
                    (अहमद हुसैन)


 गुरुवार को सेंट जेवियर वर्ल्डस स्कूल की छात्राओं ने 
 प्रतियोगिता  ,सॉल ऑफ रागा, में  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता 10 दिसंबर को मेरठ के शांति निकेतन विद्यापीठ में आयोजित की गई ।जिसके अंतर्गत मेरठ तथा आसपास के क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विद्यार्थियों के छात्रों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया (सोलो सॉन्ग शास्त्रीय गायन तथा ग्रुप बैंड)सेंट जेवियर्स शास्त्री गायन में शिवांगी रूपल संजना शिवांगी भूमिका अभिषेक आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी तथा शास्त्रीय संगीत के राग भैरवी की मूल जानकारी दी ।उसके उपरांत सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में रितिका, खुशी, प्राची ,तान्या, रोनक, अर्पिता, आशना, तथा पूर्वी, ने धूम मचा दी। इसके अंतर्गत रितिका तथा पूर्वी के गायन की विशेष सराहना की गई तथा उन्हें विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गई ।प्रधानाचार्य रितु सखूजा ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।,


अहमद हुसैन
 true story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार