सड़क हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
अहमद हुसैन
मेरठ-करनाल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बाईपास स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गांव नानू निवासी विजेंद्र पुत्र श्रद्धानंद अपनी स्कूटी पर सवार होकर जुलेढा स्थित भट्टे पर ईंट तय करने जा रहा था। जैसे ही वह मेरठ करनाल हाईवे पर गांव ईकड़ी चौराहे पर पहुंचा पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बिजेंद्र की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उठाकर उपचार के लिए मेरठ के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर घायल की हार्दिक हालत नाजुक बनी हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार ट्रक की तलाश में जांच शुरू कर दी है।
अहमद हुसैन
True story