मिशन इंद्रधनुष-2: पहले दिन हुआ 1579 बच्चों का टीकाकरण

 


Noida. मिशन इंद्रधनुष-2 के तहत किए जा रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में जिले में पहले दिन सोमवार को निर्धारित लक्ष्य 1579 के सापेक्ष 1188 बच्चों का टीकाकरण किया गया।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नेपाल सिंह ने बताया मिशन इंद्रधनुष-2 के तहत जनपद में सोमवार को अभियान की शुरुआत हुई। पहले दिन निर्धारित 146 सत्र में 139 सत्रों का आयोजन हुआ। हेडकाउंट सर्वे के हिसाब से 1579 बच्चों को टीकाकरण किया जाना था। विभाग की टीमों ने पहले दिन 1188 बच्चों और निर्धारित लक्ष्य 309 में से 280 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया।


डा. सिंह ने बताया बिसरख ब्लाक में लक्ष्य 437 के सापेक्ष 344 बच्चों को टीके लगाए गये। इसी ब्लाक में 60 में से 51 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ। इसी तरह शहरी क्षेत्र नोएडा में 376 में से 321 बच्चों और 80 में से 76 गर्भवती महिलाओं, दनकौर ब्लाक में 396 में से 274 बच्चों और 128 में से 101 गर्भवती महिलाओं और दादरी ब्लाक में 370 में से 249 बच्चों और 52 में से 41 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ। 


  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया इन्द्रधनुष अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया है। पहला लेफ्ट आउट- जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है। दूसरा ड्राप  आउट - ऐसे बच्चे जिन्होंने एक दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाये। उन्होंने बताया अभियान का तीसरा राउंड फरवरी व चौथा राउंड मार्च में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया बच्चों को डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है।


डा. सिंह ने बताया टीकाकरण अभियान के पहले चरण में जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया है। चार ब्लाक में चलाए गये अभियान में बच्चों का 104 प्रतिशत और गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत 113 प्रतिशत टीकाकरण किया गया था।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार