लोहड़ी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनाई खुशी
(अहमद हुसैन)
सरधना के केके पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार। सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तदुपरांत मोंटेसरी विभाग के के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पंजाबी ड्रेस पहन कर लोहड़ी के अवसर पर गाए जाने वाले परंपरागत गीतों पर नृत्य किया। नन्हे मुन्ने बच्चों को डांस करते देख कर लग रहा था मानो समस्त पंजाब ही यहां उतर आया हो। इसी प्रोग्राम के अंतर्गत छात्राओं ने गिद्दा नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल अध्यापक ओडी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मौजूद स्कूल प्रिंसिपल विकास जैरथ ने सभी छात्र छात्राओं को लोहड़ी पर्व की जानकारी देते हुए बताया की यह त्यौहार पंजाब का परंपरागत त्योहार है। परंतु अब यह त्योहार उत्तर भारत से लेकर पश्चिम भारत तक मनाया जाने लगा है। पंजाब प्रांत में जब फसलें लहराती है उस की खुशी में यह त्यौहार मनाए जाने की परंपरा है। कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम में मौजूद सभी को मूंगफली वह रेवडी का वितरण किया गया। तथा नृत्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ-साथ छात्राएं, अवनी त्यागी, हदीका अहमद, सुहानी, हिफजा कुरैशी, आदि मौजूद रहे ।,,
अहमद हुसैन
True story