गले पर छुरी लगने से युवक गंभीर घायल


             अहमद हुसैन


मामूली कहा सुनी के बाद दो पक्षों में हुए संघर्ष में  चाकू लगने से एक युवक गंभीर घायल हो गया थाने पहुंचे घायल को पुलिस ने सीएससी भर्ती कराया तथा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। थाने पर तहरीर देते हुए यामीन निवासी मोहल्ला ईदगाह रोड नई बस्ती। ने बताया के उसका पुत्र मोहल्ले में ही इस्लाम पहलवान की दूध की डेरी पर काम करता है उसी डेयरी में मोहल्ले का ही आजाद पुत्र राजू भी काम करता है। कल किसी बात को लेकर मेरे पुत्र नदीम व आजाद,पुत्र राजू के बीच मारपीट हो गई थी। कल तो किसी तरह मामला बीच गया था। लेकिन जाते-जाते आजाद ने मेरे पुत्र नदीम को जान से मारने की धमकी दी थी। तहरीर में बताया कि आज जब मेरा पुत्र नदीम काम निपटाने के बाद घर जा रहा था तो रास्ते में ही आजाद में उसके पिता व माता ने सड़क पर आजाद को घेर  कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और अपने हाथ में ली छुरी से नदीम के ऊपर हमला कर दिया। छुरी नदीम के गले पर लगी गनीमत रही के छुरी ज्यादा गहरे तक नहीं पहुंच पाई। घायल  को लेकर परिजन थाने दौडे। थाने पहुंचे घायल को पुलिस ने तुरंत ही सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और नदीम पक्ष पर भी मारपीट का आरोप लगाया।  प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कर जेल भेजा जाएगा।


अहमद हुसैन
  True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार