गांव का विकास होगा तभी करेगा देश तरक्की:विजय पाल तोमर


                   अहमद हुसैन


समीक्षा बैठक में पहुंचे सांसद विजयपाल तोमर के साथ साथ सभी अधिकारी गण आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चुने गए गांव कपसाड को दी कई सौगात।आज गांव कपसाड के जनता इंटर कॉलेज में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे सांसद का ग्राम प्रधान वे ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया
 आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के अधिकारी भी पहुंचे।
सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने कहा की अक्सर हाईवे के आस-पास के गांव सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल होते हैं लेकिन उन्होंने इस योजना के लिए कपसाड गांव को चुना। उन्होंने कहा इस गांव को आदर्श बनाने के लिए वे तमाम विकास कार्य किए जाएंगे जिनसे यह गांव बेहतर हो सके। उन्होंने कहा गांव को आदर्श बनाने के लिए सरकार के साथ गांव के लोगों की भागीदारी भी जरूरी है।जब ग्रामीणों की भागीदारी होगी तो यह गांव आदर्श साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस गांव सकौती से लेकर गंग नहर की पटरी तक सड़क का  चौड़ीकरण तथा भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उन सभी के लिए अगले महीने कैंप लगाकर सभी किसानों को उस में जोड़ा जाएगा ।
   कार्यक्रम के अंत में उन्होंने अपनी ओर से चयनित 61 गरीब महिला और पुरुषों को कंबल वितरण किए कार्यक्रम में परियोजना निदेशक भानु प्रताप सिंह, एसडीएम सरधना अमित भारतीय सीओ सरधना,पंकज सिंह डिप्टी डायरेक्टर पिछड़ा वर्ग कल्याण,डॉ संजीव कंडवाल, bdo सरधना, सुमित ढाका,bdo  दौराला के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना से जुड़ी तमाम जानकारी विभागवार अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी ।
गांव प्रधान मुकेश कुमार सोम ने सांसद विजय पाल सिंह तोमर से कई मांगे भी रखी कार्यक्रम का संचालन प्रयोजना निदेशक मेरठ भानु प्रताप सिंह तथा राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया इसके अलावा ठाकुर  रेस पाल सिंह, शिव कुमार सिंह,भंवर सिंह, आर्य राजकुमार सिंह, पवन प्रधान, मोहनपुर,पूर्व प्रधान सतीश सोम, मुकेश उर्फ हप्पू, श्याम मोहन गुप्ता, अजय शर्मा, जय वीर प्रधान जीतपुर, आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार