डॉक्टर फुरकान सरधनवी को मिला अवार्ड
(अहमद हुसैन)
पदम भूषण महाकवि डॉ गोपाल दास नीरज के 95 वे जन्म दिवस के अवसर पर पदम भूषण डॉ गोपाल दास नीरज ट्रस्ट अलीगढ़ के तत्वावधान में धर्मपुरा कोटियार्ड अलीगढ़ में एक मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता के पी इंटर कालिज अलीगढ़ के प्रबंधक अशोक सक्सैना ने की और संचालन डॉ राकेश सक्सेना ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की जानिब से सरधना से शहरयार अवार्ड याफ्ता शायर और साहित्यकार डॉ फुरक़ान सरधनवी को ट्रस्ट के अध्यक्ष और डॉ गोपाल दास नीरज के पुत्र मिलान प्रभात गुंजन और ट्रस्ट के माहसचिव डॉ राकेश सक्सैना ने संयुक्त रूप से निशान-ए-यादगार व शाल ओढा कर सम्मानित किया। प्रोग्राम में डॉ फुरक़ान सरधनवी के अलावा शादाब आज़मी, जोनी फास्टर, रिहाना शाहीन, अशोक अंजुम, ममता वाशने, चेतना शर्मा और वेद प्रकाश मानी ने भी अपना कलाम पेश किया।
प्रोग्राम में अपर जिलाधिकारी अलीगढ़, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल अलीम, डॉ मुश्ताक़ सदफ, नवीन पटेल, ज्ञान प्रकाश सक्सैना, अहमद जान के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अहमद हुसैन
True story