भारतीय सेना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


अहमद  हुसैन


 


 एस जी वर्ल्ड् स्कूल में भारतीय सेना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्र छात्राओं को आज के दिन का महत्व समझाते हुए बताया  कि भारत में हर वर्ष 15,जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल के.एम.करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पद ग्रांड करने के उपलक्ष्य मैं मनाया जाता हे। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती हे जिन्होंने कभी न कभी अपने देश और लोगों कि सलामती के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया। 
 इसी के साथ संजय चौधरी  ने छात्र छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाई कि वह देश के लिए  हमेशा स्वंय को समर्पित करने के लिए हर पल तैयार रहेंगे .हमेशा देश कि सेवा करेगे.विद्यालय अथवा देश में शान्ति  स्थापित करने लिये नित नये कार्यक्रमो का हिस्सा बनते रहेगे। विद्यालय कि प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि गुप्ता ने बालक बालिकाओ बताया कि  
देश सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हे देश के कानून कि रक्षा तथा देश की रक्षा करना हमारा महतवपूर्ण कर्तव्य हे।विद्यालय के सचिव संजय चौधरी अथवा प्रधानाचार्य श्रीमति रुचि गुप्ता ने आज के कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिऐ नये नये नियम कानून बनाये तथा उनका पालन करने का आग्रह इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक  शिक्षिकाऐं रफीया नेहा प्रतीक गोयल प्रिंस अंकुर देओल उमेश मार्गेट पॉल आदि मौजूद रहे तथा विद्यालय के हेड बॉय अमरदीप, हेड गर्ल इशिका तथा अन्य राशि, देव, देवांश, विशेष, कैफ, शिवम, सानवी, नव्या,खुशी, कशिश, देवा , निखिल, आदि छात्र छात्राओं का भी पूर्ण  सहयोग रहा।,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार