शिक्षक नेता ओम प्रकाश ने सरकार के प्रति जताई नाराजगी


सरधना के के के पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान बचाओ, अभियान के तहत सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी ओम प्रकाश व उपाध्यक्ष एमएलसी हेमचंद निमेष ने की शिरकत सैकड़ों शिक्षकों के सात नगर के बुद्धिजीवी लोग रहे मौजूद।


शिक्षक  समारोह में ओम प्रकाश ने सरकार पर जमकर निशाना साधा  कहां प्रदेश सरकार नहीं चाहती शिक्षकों का भला शिक्षक और सरकार का टकराव को दिए और तूफान की लड़ाई की संज्ञा देते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने शिक्षकों को उनकी उपलब्धिया गिनाई साथ ही शिक्षक और सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर एवं संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ ने बलिदानों के दम पर पेंशन वेतन आदि सुरक्षा अर्जित की है मगर सरकारें विभिन्न प्रकार से इन उपलब्धियों को छीनने का प्रयास कर रही है। सरकार शिक्षक संगठनों को ध्वस्त करके अपने कुंठित मंसूबों को सफल करना चाहती है। उन्होंने पेंशन का उदाहरण देते हुए नई पेंशन स्कीम को अन्याय प्रक बताया तथा संघर्षों के बल पर पेंशन तथा अन्य उपलब्धियों को बचाए रखने का विश्वास दिलाया। नगर में लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा ने सरकार के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की उनके संगठन ने हमेशा शिक्षकों के सम्मान के लिए संघर्ष किया है और भविष्य में भी करता रहेगा। शिक्षक सम्मान बचाओ के कार्यक्रम में सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक ओम प्रकाश शर्मा विधायक हेमसिंह पुंडीर ने ध्वजारोहण कर तथा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज से प्रबंध समिति से जुड़े मदन बंसल प्रधानाचार्य सुश्री वंदना मित्तल केके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की स्कूल सुशील कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ सहित कई लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मंचासीन रहे मंडली अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा मंत्री सत्य प्रकाश शर्मा संरक्षक सुरेश चंद त्यागी जिला अध्यक्ष राजेश त्यागी जिला मंत्री महेश चंद शर्मा उपेंद्र प्रदीप पंकज जैन जावेद अंसारी असद गालिब सुरेंद्र त्यागी रतन सिंह पाली सुशील शर्मा गोटका संदीप शर्मा डा राजपाल सिंह राजवीर सिंह अलावा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। केके पब्लिक स्कूल एवं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पर्यावरण धर्म समिति  विद्यार्थी विकास मंच केके पब्लिक स्कूल सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज चेयरपर्सन सरधना सबीला अंसारी आदि संस्थाओं की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हेम सिंह पुंडीर ने समान पद के लिए समान वेतन की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार वादा करने के बाद भी शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं कर पा रही है। जिस प्रकार संगठन ने संघर्षों के बल पर अन्य सफलता वर्जित की है उसी प्रकार अपनी उपलब्धियों को बचाते हुए समान पद के लिए समान वेतन लिया जाएगा। समारोह के दौरान हजारों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं  ने देर शाम तक चले कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। समारोह की अध्यक्षता राजेश त्यागी एवं संचालन शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में दादरी सकोती दौराला अलीपुर महलका खेड़ा पाली महादेव बडकली मैनापुट्ठी गोटका ईकडी दबथुआ हर्रा करनावल सरूरपुर आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक में शामिल रहे। प्रमुख लोगों में जयपाल कस्तला राजेंद्र सिंह डोरली विकास कुमार मुकेश वशिष्ट अंकुर गोयल हिमांशु जैन राकेश चौहान दीन मोहम्मद जीशान मोहम्मद नसीम हर्रा साजिद सविता गोयल आदि  मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 


 अहमद हुसैन
true story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार