ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ- जिलाधिकारी★ ब्लाक पुरकाजी में किया योजना के सप्ताह का शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर, (रविता) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ब्लॉक पुरकाजी, चरथावल में किया। इस अवसर पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। यह सप्ताह 8 दिसम्बर तक चलेगा।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पीएस मिश्रा ने कहा धन व जागरूकता के अभाव में अधिकतर गर्भवती महिलाएं बेहतर पोषण से वंचित रह जाती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को की थी। इस योजना से महिलाओं को समय पर उचित पोषण तो मिलेगा ही साथ ही शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया जनपद में अब तक 29867 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के तहत प्रत्येक ब्लॉक को 100 रजिस्ट्रेशन प्रतिदन करने का टारगेट दिया गया है। 2500 महिलाओं को सर्वे में चिह्नित किया गया है।


उन्होंने बताया प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि प्रथम बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। केवल महिला सरकारी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह योजना पूर्णत: निशुल्क है, इसमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..