गैंग रेप जैसे अपराधों के लिए देश में हो इस्लामी कानून लागू:शिक्षक नेता दीपक शर्मा


नाहक छीन ली गई किसी की जिंदगी।अपने बेरहमाना मकसद के लिए जालिमों ने जुल्म की इंतहा कर दी। पहले  सामूहिक  बलात्कार उसके बाद जिंदा जलाने में भी गुरेज ना किया। इस तरह के  जुर्म करने वालों के लिए आखिर कब चेते की सरकार। अब बलात्कार की पुष्टि भी है। सुबूत के तौर पर  जला हुआ शव  भी है। और मुलजिमान का इकबाल  जुर्म भी। फिर काहे की अदालत,? काहे की तारीख?काहे के सबूत? चौराहे पर खड़ा कर गोली  क्यों नहीं मार दी जाती ऐसे अपराधियो को? लेकिन फिर वही सब कुछ होगा आम जनता चीखेगी चिल्लाएगी इंसाफ मांगेगी कैंडल मार्च भी निकालेगी। नतीजा वही जीरो। एक पल में किसी की जिंदगी छीनले वालों वालों के खिलाफ अदालत में चलेगा मुकदमा। सालों साल और किसी भी फैसला आने से पहले। फिर कोई और नया बलात्कार। आज पूरा भारतवर्ष डॉ प्रियंका रेडी के साथ हुए कांड से आहत है। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन कैंडल मार्च आरोपियों के लिए फांसी की मांग। उसी क्रम में आज 
हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके बाद उनकी हत्या करने के विरोध। और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर,  विधार्थी विकास मंच द्धारा नगर में पांडुक शिला रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल में हवन पूजन किया। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। और प्रियंका रेड्डी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की गयी।इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने कहा कि बलात्कार जैसेअपराध रोकने के लिए सरकार को कटे कदम उठाने होंगे।क़ानून में बदलाव लाकर मुस्लिम देशों जैसे क़ानून बनाने होंगे इस्लामी कानून में जो सज़ा ऐसे अपराधियो के लिए है।जब तक उसी सज़ा का कानून हमारे देश में लागू नहीं होगा बलात्कार जैसे अपराध नही थमेंगे।
 । हवन पूजन के बाद कैंडल मार्च निकाला गया अशोक स्तंभ चौराहे पर शोक सभा की गयी जिसमे 2,मिनट  मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विधार्थी विकास मंच के अध्यक्ष फैयाज अहमद ने हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार एवं जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना की।साथ ही दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की। हिमालय हॉस्पिटल के संचालक डॉ ओमकार पुंडीर कहा है कि अत्यंत चिंता की बात है कि। एक महिला जो किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो और सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती है। इस तरह के कुंठित लोग समाज में रहने योग्य नहीं है। सरकार इस घटना के आरोपियों को मृत्युदंड देने के लिए राष्ट्रीय कोर्ट द्वारा कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाए ताकि भविष्य कोई भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे । इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी मास्टर  डॉ शाकिर हसन ने भी विचार व्यक्त किए। 
फोटो हिमालय हॉस्पिटल में हवन पूजन पंडित निरंजन शास्त्री ने कराया।जिसमे हिमालय हॉस्पिटल संचालक डॉ ओमकार पुंडीर डॉ संगीता पुंडीर यज्ञमान रहे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सागर तोमर,नेत्र रोग की डॉ श्रद्धा तोमर,बाल रोगडॉ ललित मोहन, डॉ अमित त्यागी,अर्थोपेटिक डॉ आजाद,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गजाला, डॉक्टर अहमद,तनवीर खान, कोमल,ज्योति, स्नेहलता गुड़िया सना सूर्यदेव त्यागी पूर्व सभासद नसरुद्दीन मालिक शेखर त्यागी डॉ हनीफ राणा,व्यापार मंडल के हाजी शमशाद मालिक जावेद अहमद दिलशाद अंसारी पूCर्व सभासद माशूक अली अनिल मौर्य शाहवेज अंसारी डीपी सिंह रिहान मालिक योगेंद्र कुमार अर्चना ज्योति सेबी आदि मुख्य रूप से शामिल


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार