,दबंगों ने कब्जा लिया गांव का पूरा तालाब कर रहे खेती


जरा जरा से जमीन के टुकड़ों पर नाजायज कब्जा करना और फिर उसी जमीन को अपने बच्चों को सौंप कर  गुनहगार बनाने की परंपरा सी चल निकली है। कोई सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है तो कोई अपनों की  जमीन दबा रहा है। दबंग हर तरह से दुख दे रहे हैं अपने से कमजोर लोगों को।इसी तरह का एक मामला थाना दौराला के गांव अझोता में देखने को मिला जहां दबंगों ने पूरे तालाब को कब्जाने की ठान  ली जिसके विरोध में आज तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना तथा प्रदर्शन किया। 
 भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर सरधना तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन  वालों ने बताया कि, गांव में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की एक बस्ती है। जिसमें लगभग 100 परिवार रहते हैं। बस्ती का पानी सदियों से एक तालाब में जाता रहा है।परंतु अब उस तालाब को कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण करके कब्ज़ा कर लिया गया है। दबंगों ने तालाब को समतल बना कर उसमें खेती करनी शुरू कर दी है। पहले बड़ा तालाब होने के नाते उस पर सिंघाडे बोये जा रहे थे। अब उस तालाब की जमीन को अपना बताकर बस्ती और पानी का पानी को पिछले 1 वर्ष से बंद कर रखा है। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने बताया की दबंगों ने तालाब पर अतिक्रमण कर ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। तालाब खसरा संख्या 792 है जिस पर दबंगों का अवैध कब्जा है। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय व दौराला बीडीओ को पानी निकासी हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे पूर्व में भी कई बार उक्त दबंगों के खिलाफ मांग उठा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। प्रदर्शन करने वालों में राजेश सुरेंद्र वीरमति जयबीरी रोशनी बबीता समीना आयशा फातिमा सानू नवाब सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।  सरधना उप जिलाधिकारी अमित भारतीय ने शिकायत लेकर आए लोगों को जल्दी ही मामले की जांच कराओ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


अहमद हुसैन
TRUE STORY


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत