असलाह के बल पर डेरी से पशु लूट ले गए बदमाश

दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर डेयरी से लूटी भेंसे, चौकीदारों को बंधक बना दिया घटना को अंजाम, शक के आधार पर एक चौकीदार को पुलिस ने लिया हिरासत में,
 घटना सरधना मेरठ मार्ग की है .जहां जीजी मल्टी कांप्लेक्स के सामने एक डेयरी पर बदमाशों ने धावा बोलकर हथियारों के बल पर चौकीदारों को बंधक बनाकर 8 भैंस लूट ली और गाड़ी में भरकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार की पत्नी ने अपने मोबाइल से लूट की वारदात की जानकारी डेयरी मालिक को दी । जिसके बाद डेरी मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर वहां मौजूद एक चौकीदार को शक के दायरे में लेते हुए हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कस्साबान निवासी बिलाल कुरैशी पुत्र हाजी अब्दुल मालिक ने सरधना मेरठ रोड पर जीजी कोंपलेक्स के सामने डेरी बना रखी है । डेरी में चौकीदार के रूप में पिछले डेढ़ साल से नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी नवाबगढ़ी अपनी पत्नी शबनम व 6 बच्चों के साथ रह रहा है । कुछ दिन पूर्व गांव खिरवा जलालपुर  निवासी गुलजार को भी नौकरी पर रखा था । जानकारी के अनुसार रात लगभग एक बजे लगभग एक दर्जन बदमाश डीसीएम गाड़ी से डेरी पर पहुंचे और डेरी में दो जगह कुंभल करने के बाद कामयाबी ना मिलने पर डेरी की छत पर चढ़कर सीमेंट की चादर थोड़ी जिसके बाद डेरी में उतरकर हथियारों के बल पर अंदर सो रहे गुलजार को बंधक बनाया । उसके बाद कमरे में सो रहे नईम व उसके परिवार से दरवाजा खुलवाया और हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए नईम व उसकी पत्नी शबनम को भी बंधक बना लिया बदमाशों ने उसके कमरे को भी खंगाला जहां से नौ सो रुपए लूटने के बाद डेयरी के मेन गेट की चाबी लेकर दरवाजा खोल कर वहां से 8 भैंस डीसीएम में भरली । बदमाशों गुलजार नईम व उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया साथ ही  शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए चले गए । बदमाशों के चले जाने के कुछ देर बाद नईम की पत्नी शबनम ने खुद को बंधन मुक्त कर नईम व गुलजार के हाथ पैर खोलें  और अपने मोबाइल फोन से घटना की जानकारी बिलाल को दी । जिसके बाद बिलाल अपने परिवार के साथ तुरंत डेयरी पर पहुंचा और 100 नंबर पर पुलिस को घटना से अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर नौकरों से पूछताछ की जिसमें गुलजार पर शक होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है । बिलाल ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है । बिलाल ने 8 भैंसों की कीमत लगभग 5 लाख  बताई  है । पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है ।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..