अपर निदेशक ने किया टीकाकरण का निरीक्षण,कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये- डा. गुप्ता

(संजय वर्मा)
  मेरठ। जनपद में चल रहे मिशन इन्द्रधुनष अभियान का शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डा. रेनू गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार के साथ विभिन्न स्थानों पर बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अभियान की प्रगति  जानने के लिए समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा अभियान में चिह्नित बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूटनी नहीं चाहिए।
दो दिसम्बर से पूरे जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान चल रहा है। इसके तहत 0 से 5 साल तक के ऐसे बच्चे, जिनके सभी टीके नहीं लगे हैं, उनको टीके लगाए जा रहे हैं। अभियान के तहत डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। विभाग द्वारा किये गये सर्वे के दौरान टीकाकरण से छूटे, आंशिक टीकाकरण और टीकाकरण न करवाने वाले परिवारों को चिह्नित किया गया है। अभियान के तीसरे दिन तक 6995 में से 5490 बच्चों व 1080 में से 914 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। कसेरूबक्सर इलाके में निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक डा. गुप्ता ने आलाधिकारियों को पूर्ण टीकाकरण के लिए दिशा निर्देश दिये। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ॰ प्रवीन गौतम ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) ब्रह्मपुरी का निरीक्षण किया। डिप्टी डीआईओ डा. अनिल कुमार ने यूपीएचसी मलियाना का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने सीएमओ कार्यालय में अभियान की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा अभियान में चिह्नित बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूटनी नहीं चाहिए। बैठक में सीएमओ डा. राजकुमार, डा सुधीर कुमार, डा आनंद, अरशद जमाल, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार