योगी राज में पॉलीथिन निगलकर जिंदा लाश बन रहा गोवंश

शुकतीर्थ/मुज़फ्फरनगर से काज़ी अमज़द अली की रिपोर्ट



पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में दर्जनों गौशालाएं होने के बावजूद गौवंश सडकों पर आवारा टहल रहा है। प्यास लगने पर आवारा गाय गड्ढों में भरा गंदा पानी ग्रहाण् कर रही है। वहीं भूखा गौवंश कूडे के ढेरों पर पॉलीथीन निगल रहा है। गौशाला के मुख्य मार्गों पर लगे कूडे के ढेरों पर पॉलीथीन में पैक कर फेंकी गयी खाद्य सामग्री गौवंश को आकर्षित कर रही है, जिसके कारण गाय खाद्य सामग्री को खाने के लिए पॉलीथीन भी निगल रही है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ व्यक्ति अपनी गाय व बछडे शुकतीर्थ में छोड जाते हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। गौशाला के संचालक भी इन गाय व बछडों को रखने को तैयार नहीं है। वहीं प्रशासन भी सबकुछ देखकर भी मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गौवंश की सुध लेने की गुहार लगाई है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार