वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के नेतृत्व में वीर शहीद राजा रतनचन्द का परिनिर्वाण दिवस मना
मीरापुर में वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के नेतृत्व में वीर शहीद राजा रतनचन्द का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस दौरान पडाव चौक स्थित राजवंश धर्मशाला में समाज के लोगो ने हवन पूजन कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया।
मीरापुर की राजवंश धर्मशाला में वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के सदस्यों ने राजा रतनचन्द के परिनिर्वाण दिवस पर हवन पूजन का आयोजन किया। इस दौरान समाज के लोगो ने राजा रतनचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान मीरापुर सभा के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने राजा रतनचन्द के पदचिन्हो पर चलने का अनुसरण करते हुए प्रत्येक समाज के उत्थान हेतु कार्य करने के प्रयास पर जोर दिया। इस दौरान मुख्यरूप से मनोज प्रकाश गोयल, अनीता राजवंशी, पंकज राजवंशी तथा धनेश बंसल, राजीव गर्ग, अचल कुमार गोयल, अमित बंसल, अभिषेक गर्ग, शरद गर्ग, सत्यप्रकाश गोयल आदि मौजूद रहे।