वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के नेतृत्व में वीर शहीद राजा रतनचन्द का परिनिर्वाण दिवस मना

मीरापुर में वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के नेतृत्व में वीर शहीद राजा रतनचन्द का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस दौरान पडाव चौक स्थित राजवंश धर्मशाला में समाज के लोगो ने हवन पूजन कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया।
मीरापुर की राजवंश धर्मशाला में वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के सदस्यों ने राजा रतनचन्द के परिनिर्वाण दिवस पर हवन पूजन का आयोजन किया। इस दौरान समाज के लोगो ने राजा रतनचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान मीरापुर सभा के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने राजा रतनचन्द के पदचिन्हो पर चलने का अनुसरण करते हुए प्रत्येक समाज के उत्थान हेतु कार्य करने के प्रयास पर जोर दिया। इस दौरान मुख्यरूप से मनोज प्रकाश गोयल, अनीता राजवंशी, पंकज राजवंशी तथा धनेश बंसल, राजीव गर्ग, अचल कुमार गोयल, अमित बंसल, अभिषेक गर्ग, शरद गर्ग, सत्यप्रकाश गोयल आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह