वैधनाथ शुद्ध देशी घी व लेनेवो कंपनी पर 1-1लाख का जुर्माना, केस दर्ज:अधोमानक मिले प्रॉडक्ट

मुजफ्फरनगर। इलेक्ट्रोनिक सामान बनाने वाली नामी कम्पनी लेनेवो इण्डिया प्रा0लि0 एवं सस्ता सुन्दर मार्किट प्लेस लि0 के प्रोडक्ट मानक विहीन पाये जाने पर उन पर जुर्माना लगाया गया है। दोनो ही कम्पनियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना जमा कर दिया है। विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति के मुताबिक टीम द्वारा नई मण्डी स्थित तिरूपति इन्फोटैक से लेनोवो कम्पनी का यूएसबी माउस खरीदा  था, इस उत्पाद पर एमआरपी सहित अन्य अनिवार्य घोषणाएं अंकित नहीं थी। चीन में बना दर्शाया गया यह उत्पाद अनियमितता के साथ यहां बेचा जा रहा था। इसके चलते कम्पनी व विक्रेता फर्म को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।
कम्पनी ने बिना किसी प्रतिवाद के अपना अपराध् स्वीकार कर लिया और शमन के लिये आवेदन किया, जिस पर सहायक नियंत्रक  माप विज्ञान सहारनपुर द्वारा एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने के साथ ही विक्रेता फर्म पर अन्य कार्यवाही अभी लम्बित है। इसके अलावा इ-काॅमर्स वेबसाईट पर सस्ता सुंदर मार्किट प्लेस लि0 द्वारा बेचा जा रहा वैद्यनाथ आयुर्वेद कलकत्ता द्वारा बना हुआ देशी घी 900 मिली लीटर शुद्ध मात्रा वाला पैकेज बेचने के लिये उपलब्ध् कराया गया, जो कि  अमानक पैकेज निकला है। नियमावली के मुताबिक उन्ही उत्पादों को मानक मात्राओं में पैक करके बेचा जा सकता है, जो अनुसूची में शामिल है। देशी घी आदि को 900 एमएल बेचा जाना मानक विहीन था। ऐसे में ई-काॅमर्स कम्पनी व वैद्यनाथ को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसमें कम्पनी ने अपनी गलती स्वीकार की और बाजार में उपलब्ध् अपने प्रोडक्ट को वापस मंगाने के लिये समय मांगा।उन्होंने बताया कि ई-काॅमर्स व वैद्यनाथ के खिलाफ कार्यवाही जारी है। माप विज्ञान विभाग की ओर से चल रही इस प्रकार की कार्यवाही से यहां हडकम्प मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार