उत्तर प्रदेश की 75 जिला पंचायत अध्यक्षो की सीटों पर जीत का लक्ष्य, वेस्ट में सलमान सईद को मिली अहम जिम्मेदारी। पूरे प्रदेश में 13 नेताओ की कमेटी गठित

 सूबे में कांग्रेस की कमान युवा हाथों में आने के बाद कांग्रेस का हौंसला बढ़ा है। इसी के साथ कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव को पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ लडने का ऐलान किया है। पार्टी ने सभी 75 जनपदों में अपने जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने का लक्ष्य निर्धरित किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान सईद  को दी गई है। हालांकि पूरे प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव का जिम्मा 13 सदस्यीय कमेटी को दिया गया है। जिनमें अध्कितर पार्टी के नेता पूर्वी उत्तर प्रदेश के है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को जुट जाने के लिए कहा है। कार्यकर्ताओ के साथ-साथ नेता भी अभी से रणनीति बना ले कि कहां किसे चुनाव लडाया जाना है ताकि सभी 75 जिलों में पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष जीत सके। इसी रणनीति को आगे बढाते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ आदि जनपदों के लिए सलमान सईद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड के पूर्व विधयक गजराज सिंह व नोएडा की पंखुडी पाठक को इस कमेटी में शामिल किया गया है। मउ के पूर्व सांसद बालकृष्ण , बस्ती से ब्रज किशोर सिंह, कानपुर से सत्यवीर सिंह, चित्राकूट से पुष्पेन्द्र सिंह, बलिया से राघवेन्द्र सिंह, भदाई से सुरेश मिश्रा, गौतमबुधनगर से अजीत दोला , गाजीपुर से शमशाद अहमद, झांसी से सुनील तिवारी, सोनभद्र से अनीता राकेश को शामिल किया गया हैं। पार्टी हाईकमान द्वारा अहम जिम्मेदारी दिये जाने के बाद कांग्रेस नेता सलमान सईद ने कहा कि हाईकमान द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है उस पर खरा उतरा जायेगा। अभी से ही जिला पंचायत चुनाव की भूमिका बनानी शुुरू कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान युवा हाथो में आने के बाद पार्टी में नया संचार हुआ है। इनका कहना था कि पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी की टीम जमीनी काम कर रही है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति