थाने में जमा हुए शांति समिति के लोग, पुलिस ने किया सभी का धन्यवाद


सरधना थाना परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से धन्यवाद सभा का आयोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए विवादित प्रकरण पर फैसले को लेकर शांति व्यवस्था तथा प्रत्येक वर्ष सरधना चर्च में लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने पर थाना पुलिस ने शांति समिति के लोगों के साथ-साथ आम जनता का भी धन्यवाद अदा किया सीओ सरधना व थाना प्रभारी ने थाना परिसर में बैठक कर गणमान्य लोगों का आभार जताया है। साथ ही भविष्य में भी सहयोग का आह्वान किया है। 
गत 9 नवंबर को आयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कोई सांप्रदायिक तनाव न हो जाए इसे लेकर पुलिस प्रशासन तनाव में आगया था। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने माहौल को ठीक रखने व भाई चारा मजबूत बनाने को लेकर गणमान्य लोगों से सहयोग माँगा था। सरधना क्षेत्र पूरी तरह शांत रहा और लोगों ने भाईचारा कायम रखा। इसके अलावा सरधना स्थित ऐतिहासिक चर्च में कृपाओं की माता मरियम का महोत्सव भी शांतिपूर्वक सफल हो गया इस मेले में दूरदराज से लाखों लोग आते है।  
दोनों मामलो में क्षेत्र के लोगों का सहयोग रहा जिसके चलते गुरुवार की दोपहर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों को थाने में आमंत्रित किया। थाने में सीओ पंकज कुमार सिंह व थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने सभी का आभार जताया। और भविष्य में भी उनसे सहयोग की उम्मीद जताई। बैठक में पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी ने अधिकांश विवादित मामलों को आपस में बैठकर सुलझाने की अपील की उन्होंने जुल्हेड़ा रोड स्थित मस्जिद के विवाद को भी बैठकर निपटाने का आह्वान किया। संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने देहात से आए लोगों व ग्राम प्रधानों को बैठक में पहले बोलने का मौका देने की बात रखी ताकि ग्राम प्रधान  समस्याओं व विचारों को अधिकारीयों के समक्ष रख सके सभी ने उनकी बात का समर्थन किया। झिटकरी के पूर्व प्रधान सहंसारपाल व मोमन फरीदपुर के प्रधान शिव कुमार ने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। इस अवसर पर सूर्य देव त्यागी धनपाल जैनी समर कुरैशी नीरज गुप्ता पंकज जैन एडवोकेट मलखान सैनी संजीव गुप्ता आगा मोहम्मद अली शाह मंगू प्रधान इमरान ठाकुर दीपक शर्मा भमोरी से प्रधान पति अजय उर्फ़ सोनू ठाकुर महिपाल बाल्मीकि मढियाई ग्राम प्रधान जमील अहमद नानू ग्राम प्रधान मोहम्मद नाजिम मुख्तार खान आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में शाहवेज अंसारी खालिद अंसारी दिनेश कुमार रिहान मलिक भूषण शर्मा भमौरी डॉ काजी शाकिर मंजूर मालिक सलवा प्रधान सुनील सोम कमलेश पालीवाल जगमोहन ग्राम प्रधान छुर बिशन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच