तालीमी खिदमात पर तहसीन अली को मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड

उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर्स  वेलफेयर एसोसिएशन अलीगढ़ दुवारा विश्व उर्दू दिवस व शिक्षा दिवस पर अलीगढ़ में आयोजित एक प्रोग्राम में मुज़फ्फरनगर के तहसीन अली असारवी को उनकी तालीमी खिदमात पर र्मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड से सम्मानित गया । प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मोहतरमा स्वाति कुलहरि (एसएसपी अलीगढ़ की पत्नी) रही । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शकील समदानी रहे।आयोजक कलीम त्यागी उपाध्यक्ष उर्दू टीचर्स एसोसियेशन रहे।अध्यक्षता प्रोफेसर शफी किदवई  व कन्वीनर  जनाब मास्टर नसीम शाहिद रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..