तालीमी खिदमात पर तहसीन अली को मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड
उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन अलीगढ़ दुवारा विश्व उर्दू दिवस व शिक्षा दिवस पर अलीगढ़ में आयोजित एक प्रोग्राम में मुज़फ्फरनगर के तहसीन अली असारवी को उनकी तालीमी खिदमात पर र्मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड से सम्मानित गया । प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मोहतरमा स्वाति कुलहरि (एसएसपी अलीगढ़ की पत्नी) रही । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शकील समदानी रहे।आयोजक कलीम त्यागी उपाध्यक्ष उर्दू टीचर्स एसोसियेशन रहे।अध्यक्षता प्रोफेसर शफी किदवई व कन्वीनर जनाब मास्टर नसीम शाहिद रहे।