सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट दिखे तो 7839866532 पर करे कॉल, तत्काल होगी कार्यवाही

(डॉक्टर फल कुमार पंवार)


मुज़फ्फरनगर के एस एस पी अभिषेक यादव ने कहा सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने/शेयर करने पर पंजीकृत होगा अभियोग  सोशल मीडिया(फेसबुक, ट्विटर, टिक टॉक, शेयर चैट, यूट्यूब, व्हाट्सप्प आदि) पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक, भड़काऊ, संवेदनहींन, साम्प्रदयिक या अभद्र पोस्ट, वीडियो या फिर तस्वीर शेयर न करे, यदि इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म से शेयर/वायरल की जाती है तो उस ग्रुप के एडमिन/सदस्यों को जिम्मेदार मानते हुए सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भडकाऊ, अभद्र,आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध भविष्य में रासुका की कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।


नोटः-जनता के व्यक्तियों से यह भी निवेदन है कि यदि वह किसी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर या किसी भी अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में इस प्रकार की भ्रामक, भडकाऊ, अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट को देखते है तो वह तत्काल पुलिस मीडिया सेल मुजफ्फरनगर के मोबाइल नं-7839866532 पर फोन कर अवगत कराये। उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।                               



 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत