सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के प्रतिबंध हेतु अमिता वरुण ने कराया कार्यक्रम आयोजित


सरधना के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में पॉलिथीन के प्रतिबंध एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें सभी छात्रों अध्यापकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी को शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका सरधना अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया यह कार्यक्रम मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम के आदेश अनुसार मंडल के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसके अंतर्गत आज सरधना के सेंट जोसेफ सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में संपन्न कराया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बच्चों ने प्लास्टिक से पॉलिथीन से होने वाले खतरे से अवगत कराया गया इसी के साथ विशेषज्ञों का उद्बोधन भी हुआ ।अधिशासी अधिकारी ने बताया इस तरह के कार्यक्रम सभी स्कूलों में कराए जाने का कार्यक्रम आयुक्त महोदया की ओर से मिला हुआ है ।जिसके अंतर्गत आज संत चार्ल्स इंटर कॉलेज में यह प्रोग्राम कराया गया है छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स जिसमें पॉलिथीन एवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में चित्रण किया गया अच्छी पेंटिंग बनाने वाली बच्चों को कालेज प्राचार्य ब्रदर एंथनी की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी, शावेज अंसारी ,एरोन सर, सलमान मिर्जा ,मुनीश कुमार ,शिवानी शर्मा, सोनवीर सिंह व  शोएब अहमद आदि मौजूद रहे।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार