श्रीराम कॉलिज में स्वागत पार्टी की धूम, नृत्य के साथ डांस भी। गड्डी लेकर निकला ऋतिक, खूब सराहा गया

मुज़फ्फरनगर में श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग में ''बेन-वनीतो अमीगो'' नवागन्तुको के लिए स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, हास्य व्यंग, रैंपवाॅक एवं गीत गायन सम्मिलित रहे। सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 
  सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डाॅ0 सौरभ मित्तल द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सांस्कृतिक शुरूआत अमन व पिंकी द्वारा गणेश वन्दना के द्वारा की गई।  तत्पश्चात श्रद्धा द्वारा वाॅलीवुड संगीत द्वारा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी गई। सिमरन, मानवी, श्रद्धा, मुस्कान, खुशी आदि ने पंजाबी गीत पर धमाल मचा दिया। समीन ने सभी दर्शको को हवा में झूमने के लिए मजबूर कर दिया। ऋतिक द्वारा ''मैं निकला गड्डी लेके'' गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। युग्ल नृत्य में प्रिया, सोनम, मुस्कान, सिमरन तथा अनामिका व सुहाना द्वारा रिमिक्स पर जोरदार प्रस्तुतियाॅ दी गई। परिधानो के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की छाप छोडने वाले रैंपवाॅक के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें नताशा, मोहसीन, राबिया, तनु, उवेश, दीपक, शिखा, आदित्य, मुस्कान, निकुंज, अंशिका, शिवा, श्रद्धा, अनस, मुस्कान त्यागी, समीर, इलमा आदि ने आकर्षक परिधानों को पहनकर रैंप पर वाॅक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया तथा कहा कि वाणिज्य संकाय में शिक्षा एवं व्यवसाय के अलावा भी विद्यार्थियों में बहुत से गुणो का भण्डार है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियो ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का आलौकिक नजारा पेश करते हुए अपने-अपने द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्या के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करके बच्चो का मनोबल बढता है तथा आत्म विकास होता है।तनु व दीपक को 'सर्वोत्तम परिधान' के लिए पुरस्कार दिया गया। समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह एवं सांत्वना पुरूस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के छात्र मयंक शर्मा व छात्रा रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 सौरभ मित्तल एवं प्रवक्तागण डाॅ0 धर्मेन्द्र, डाॅ0 एम0एस0खान, मुकेश चैहान, पूनम शर्मा, पूजा रघुवंशी, शिरीन हुसैन, काजोल मौर्य, गरिमा सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार