श्रम विभाग में रिश्वतखोरी का आरोप लगा किया हंगामा


मुजफ्फरनगर। जनकल्याण उपभोक्ता समिति के द्वारा मजदूरों के हितों की अनदेखी करने और अपात्र मजदूरों का पंजीकरण कराकर फर्जीवाडा करने के आरोप लगाते हुए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय सरकूलर रोड का घेराव किया गया।समिति की पूर्व घोषणा के अनुसार सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। समिति के अध्यक्ष मनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में सैंकड़ों महिला पुरुष मजदूरों ने कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की। मनेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में मजदूरों को बिना भ्रष्टाचार के कोई भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन करने वाले पात्र मजदूरों की पत्रावलियों को तीन तीन साल से दबाया गया है। रिश्वत देने पर ही काम किया जाता है। मनेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा पूर्व में राजेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, सोनिया, सोहनलाल के दलाली करने पर नोटिस दिये गये थे, लेकिन विभागीय कर्मियों और अफसरों की मिलीभगत के चलते ये लोग फिर से कार्यालय में सक्रिय हो गये हैं। ये दलाल उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नियमों के अन्तर्गत आने वलो पात्र मजदूरों के विपरीत अधिक पैसा लेकर नियम व कानून के विरुद्ध अपात्र मजदूरों के पंजीकरण करा रहे हैं। मनेश गुप्ता ने समिति की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा कि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें, दलालों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। जो दलाल मजदूरों को लाभ दिलाने के नाम पर उनका शोषण करा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये, शासन द्वारा मजदूरों के शोषण की जांच करायी जाये। मनेश गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से दलालों को हटाकर पात्र मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिलाया गया तो 30 नवम्बर से वह मजदूरों और उनके परिवार के साथ सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर देंगे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..