शिक्षा के मन्दिर में छेड़ छाड कर रहा चपरासी
मासूम छात्र के साथ स्कूल का चपरासी हर रोज कर रहा छेटछाड। गंदी नियत से अकेले में पकड कर करता है अश्लील हरकतें।विरोध करने पर किया मासूम की उंगलिया तोडने का प्रयास।आहत पिता ने ssp और dm को प्रार्थना पत्र दे कर लगाई सुरक्षा की गुहार।
मामला थाना जानी के कस्बा सिवाल खास के लोकप्रिय जनता इंटर कॉलेज से हे जहा कोलिज मे कक्षा छ मे पढ रहे आकाश के पिता संजय पुत्र चंद्र किशोर ने बताया की स्कूल मे चपरासी के पद पर कार्यरत पंकज शर्मा मेरे पुत्र पर गंदी नज़र रखता है चार दिन पहले की घटना है लंच टाइम में मेरा पुत्र कॉलिज प्रांगण मे खेल रहा था तो पंकज शर्मा ने मेरे पुत्र को अपने पास बुलाया और कहा कि की अपने बाप का नाम बता।मेरे पुत्र ने मेरा नाम बताया। तो पंकज ने कहा कि,, तू संजय की औलाद नही,ब्लकि मास्टर जसवंत की औलाद लगता है।मास्टर जसवंत भी और तेरा बाप,दोनो ही,,चमटटे ,,हो।इस बात का जब मेरे पुत्र ने विरोध किया था तो चपरासी पंकज ने मेरे पुत्र की ऊँगलियों में पेन घुमा दिया।जिस पर मेरे पुत्र की ऊँगलियों में सूजन आ गई।लगता है जैसे उंगली मे फेक्चर हो गया है। प्रार्थी ने जब इस सम्बंध में पंकज शर्मा से बातकी तो उस ने कोई भी ध्यान नहींदिया।प्रार्थी ने थाने पहुंच कर अपनी पीडा सुनाई तो मेरी बात नही सुनी गई।और उल्टे मुझ पर फ़ेसल करने का दबाव बनाया गया।
संजय ने पंकज शर्मा पर ये आरोप लगते हुए dm और sspको प्रार्थना-पत्र देते हुए कार्यवाई की गुहार लगाई है.
अहमद हुसैन
True story