शादी के बाद भी अपने अपने इलाके में ही रहेंगे कांग्रेस MLA. अदिति ने खुद किया खुलासा

रायबरेली से कांग्रेस  विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) की शादी पंजाबके कांग्रेस विधायक अंगद सैनी से तय हो गई है. अदिति दिल्ली में 21 नवंबर को अंगद सैनी के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगीं. दोनों ही कांग्रेस के विधायक हैं लेकिन एक उत्तर प्रदेश से तो दूसरा पंजाब से. ऐसे में सियासी पारी का क्या होगा? इस पर अदिति सिंह ने खुद रुख स्पष्ट किया है. अदिति सिंह कहती हैं कि हम दोनों ही विधायक हैं और हमारी पहली जिम्मेदारी हमारे क्षेत्र की जनता है. शादी के बाद भी आज की तरह मैं हमेशा अपने क्षेत्र की जनता को समय देने की कोशिश करती रहूंगी. यही नहीं वह और अंगद एक-दूसरे के क्षेत्र में भी काम करेंगे. अदिति सिंह ने कहा कि यह शादी उनके पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह ने तय की थी.


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..