SD. में मिस्टर फ्रेशर अनमोल, मिस फ्रेशर राधिका शर्मा, और मिस्टर चार्मिंग शशांक व  मुक्ता सैनी घोषित

एस0डी0काॅलेज आफ मैनेजमैन्ट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में कला विभाग द्वारा महाविद्यालय में नए आये छात्र व छात्राओ के लिए पार्टी का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 संदीप मित्तल, डा0 आलोक गुप्ता, डा0 अमित कुमार, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 मोहिनी पंवार, आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। 
 कार्यक्रम के आरम्भ में आस्था, अफसीन, अमन, अनमोल, अंशिका, आर्यन, आयुषी, भूमिका, सोनाली, पायल, अक्षय, हिमांशु, मध, किरन, निशु, सुहेल, शशांक, शिखा, संगीता, प्राची, निखिल,  आदि छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोंरजन प्रस्तुतियों की गयी। 
 बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार मिस्टर फ्रेशर अनमोल मिस फ्रेशर राधिका शर्मा को और मिस्टर चार्मिंग शशांक व  मुक्ता सैनी को मिस चार्मिंग घोषित किया गया।
 निर्णायक की भूमिका में श्रीमति मानसी अरोरा, श्रीमति एकता मित्तल रहे।
 समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की आज के समय में कन्या को पढाना इसलिए जरूरी है ताकि उन्हे अपने अच्छे  व बुरे की पहचान हो सके वो समझदार बने गतिशील, रोजगार व व्यवसाय में नित नई ऊचाई को प्राप्त करे और सबसे ज्यादा अपने परिवार व अपनी आने वाली पीढियों को स्वावलम्बी बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।     
कार्यक्रम का संचालन युक्ता सैनी, अनन्या, मानसी व अक्षय कुमार ने किया इस अवसर पर मानसी अरोरा, शिवानी, मनीष गर्ग, अकांक्षा, नपूर, गौरव, प्रियंका, रूखसार, रेणु, नीतु गुप्ता, सिया, स्वाति, गीतिका, अंकित धामा, मासूमा, विंशु, विपाशा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत जैन, प्रिंस, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।   


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच