सरधना में स्काउट व गाइड ने सीखे गुर

सरधना। आज भारतवर्ष के दर्जनों राज्य से हैं जहां पर प्रत्येक वर्ष यूनिवर्सिटी एग्जाम हो या बोर्ड एग्जाम उनमें हमेशा लड़कियां ही बाजी मार कर ले जाती हैं ऐसा नहीं के लड़कों को पढ़ाई एवं फीस के लिए अभिभावक धन नहीं देते बल्कि उसकी वजह यह है कि लड़कियां अपने भविष्य के लिए ज्यादा चिंतित होती है सरकार भी इसके लिए कटिबद्ध है कि वह महिलाओं को अधिक से अधिक सुरक्षा एवं नौकरियां दे जिसके लिए महिलाओं में ग्रेजुएशन के बाद बीएड और बीटीसी की चाह होती है और इसी तमन्ना के चलते सरधना ईदगाह रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में अनेक छात्र, छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जहां पिछले 3 दिनों से स्काउट एंड गाइड का कैंप चल रहा है आज स्काउट गाइड कैंप के चौथे दिन स्काउट गाइड इंचार्ज मनमोहन ने छात्र छात्राओं को आग की चपेट में आए लोगों को बचाने के उपाय बताएं जैसे मुंह पर रुमाल बांधकर आग लगे इलाके में जाना तथा आग से ग्रस्त आदमी को कंबल या सूती कपडे में लपेट कर बाहर निकालना आदि। इसी के साथ इस अवसर पर  मैनेजमेंट कॉलेज के  डायरेक्टर ज़फर  कुरैशी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा के  आज  सभी क्षेत्रों में  प्लास्टिक से बने खिलौने एवं अन्य सामान का खुलकर प्रयोग हो रहा है  परंतु यही प्लास्टिक भविष्य में  हमारे लिए  जानलेवा बीमारी के रूप में हमारे सामने आएगी। कैंप में शिक्षाप्रद कार्यक्रम भी करवाए गए  । सभी ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से प्रतिदिन कमजोर हो रही फसलों के बारे में भी बताया उन्होंने कहा की अन्न की उपलब्धता घट रही है। प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण भी अत्यधिक दूषित हो रहा है जो भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदूषण न फैलाने की अपील की। उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग को बंद कर पेपर के प्रयोग का इस्तेमाल करने का आह्वान किया और सभी छात्र छात्राओं को प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की शपथ ग्रहण दिलाई। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल सोनिया गर्ग रूपा चौधरी संगीता रानी निशा कुमारी मोहम्मद मुजाहिद खान की मौजूदगी रही।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..