सरधना में एक मंच पर दिखे सर्वधर्मो के धर्म गुरु


सरधना के तहसील सभागार में विद्यार्थी विकास मंच के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिए सद्भावना   संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने कार्यक्रम में लिया भाग।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने किया आयोजन का प्रारंभ चारों धर्मों के धर्मगुरु ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सद्भाव भाईचारा एवं धर्म जाति के नाम पर हो रहे मनमुटाव को दूर करना तथा सभी धर्मों का सार एक है यह  पैगाम देना था। इस अवसर पर विश्व विख्यात जादूगर एमपी अंसारी ने खचाखच भरे सभागार में अपनी जादू का कमाल भी दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए मेरठ शहर काजी जैनुल राशिदीन ने कहां के इस्लाम मजहब में आपसी रंजिश और लड़ाई झगड़ों को नाजायज बताया गया है इसलिए मेरी  मुस्लिम भाइयों के साथ साथ सभी लोगों से अपील है कि वे आने वाले विवादित भूमि के फैसले पर किसी तरह का कोई गम और गुस्से का इजहार ना करें क्योंकि यह फैसला हिंदुस्तान की सर्वोच्च अदालत का फैसला है इसलिए इसको मानना और इस पर अमल करना सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों का कर्तव्य है सर्वप्रथम हम हिंदुस्तानी हैं उसके बाद कुछ और। इस अवसर पर सभी धर्म गुरुओं का यही कहना था कि कोई भी धर्म के नाम पर आपसी लड़ाई और आपसी मतभेद ना रखें बल्कि  सिर्फ इंसानियत का नाता और इंसान होने के फर्ज की जिम्मेदारी को निभाए। एसडीएम अमित कुमार ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की कि वह अदालत के निर्णय के बाद किसी भी तरह का कोई क्रिया प्रतिक्रिया ना करें अगर कोई भी व्यक्ति वह चाहे किसी भी पक्ष का हो कोई गड़बड़ी करता है तो उसके साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा। सीओ सरधना पंकज सिंह ने कहा के आने वाले निर्णय के अवसर पर पुलिस द्वारा कोई किसी तरह की भी नरमी नहीं बरती जाएगी बल्कि अफवाह फैलाने वाले या कोई भी गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ेगी इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर रखी है।
 विवादित भूमि पर आने वाले
 सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को चारों धर्म गुरु ने हिन्दुस्तानी अनेकता में एकता रखने वाले गुलदस्ता के रूप में बताया है। इस सन्देश कार्यक्रम मैं सभी धर्मगुरुओं ने भाईचारे व शान्ति का संदेश दिया। संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद, महासचिव शाहवेज अंसारी, , निरंजन शास्त्री,  अनिल मौर्य आदि पदाधिकारियों ने धर्मगुरुओं का शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मलिक की मुख्य रूप से उपस्थिति रही । कार्यक्रम में कुलदीप त्यागी , समर कुरेशी , निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन, अली शाह, जीशान कुरैशी, मलखान सैनी , मंजूर मलिक, , विरेन्र्द चौधरी, जिया उल रहमान  एड, जितेन्द्र पांचाल मिर्जा मोहम्मद इस्माइल सरदार सुखबीर सिंह  मंगू सिंह प्रधान, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे ।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..