सरधना के तहसील सभागार में 7 नवंबर को होगा प्रोग्राम
ऐतिहासिक बेगम समरू की राजधानी सरधना में विद्यार्थी विकास मंच व प्रशासनिक अधिकारियो के तत्वावधान में सर्वधर्म प्रार्थना नो सम्मेलन कराये जाने का लिया गया निर्णय । शांति व्यवस्था की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी सम्प्रदायों के अनुयायियों के विचारों के समावेश के लिए एक मंच तैयार किया गया है । जिससे नगर की आवाम को शांति सदभावना का संदेश दिया जा सके । जिसकी पहल विद्यार्थी विकास मंच के अध्यक्ष फय्याज अहमद एवं ए.के. मौर्य के प्रस्ताव पर उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय द्वार की गई है । सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को एक ही मंच पर इकट्ठा करना तथा इसी साझा मंच से सभी धर्म गुरु राष्ट्रीय एकता धर्म तथा शांति के लिए संदेश देना है । इस अवसर पर आने वाले धर्म गुरुओं में मुख्यतः महामण्डलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानंद जी महाराज हरिद्वार,काजी जैनुर राशिदीन नायब शहर काजी मेंरठ,ज्ञानी प्रेम सिंह मुख्य सिक्ख गुरूग्रंथी थापरनगर मेरठ गुरुद्वारा ,रेवरन पादरी मुनेश जोनसन मुख्य सलाहकार राष्ट्रीय ईसाई महासंघ द्वारा शामिल होकर राष्ट्रीय एकता शांति सदभावना संदेश प्रसार में प्रतिनिधित्व करेंगे । इस सम्मेलन को 7 नवम्बर को तहसील के सभागार में आहुत किया जाना निश्चित किया गया है । जिसमें हजारों लोगों के शिरकत किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है । सरधना उपजिलाधिकारी अमित भारतीय ने कहा के ऐसे नाजुक मौके पर जबकि विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है इस तरह के कार्यक्रम की बहुत आवश्यकता थी।
अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी