सरधना के लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीता पदक ,जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता में स्कूल का सर हुआ उंचा


मेरठ के बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला एथलेटिक मीट मे स्कूली छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर स्कूल मे हर्ष का माहोल है। स्कूल प्रिंसिपल विकास जैरथ ने बताया कि इंटर स्कूल जिला एथलेटिक मीट दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड मेरठ में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 97 स्कूलों के 521 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 12 से 16 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसी क्रम में सरधना स्थित के के पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी तैयारी में कम समय रहने पर भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए तथा अपने क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया। बालक वर्ग 14 वर्ष आयु में लंबी कूद में निशांत सोम तृतीय बालक वर्ग 16 वर्ष में अभिषेक सोम प्रथम विशाल तृतीय। 14 वर्ष आयु बालिका वर्ग लंबी कूद में रिया त्यागी द्वितीय 16 वर्ष बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में मानसी द्वितीय 1000 मीटर दौड़ में प्रीति सोम द्वितीय लंबी कूद में हादिया खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के खेलों के रिजल्ट प्राप्त होने पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को प्रात कालीन सभा में स्कूल मैनेजर सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने विनर बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में भी और अधिक उत्साह के साथ तैयारी करके पदक प्राप्त करने की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। केके पब्लिक स्कूल की मोंटेसरी विभाग के सभी बच्चों ने अपनी पिकनिक के लिए कृपाओ की माता मरियम के चर्च में जाकर मौज मस्ती की जहां उन्होंने अपने साथ लाए लंच का आनंद लिया तथा अनेक प्रकार के खेल भी खेले। स्कूल की ओर से भी बच्चों को बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई।,,,,


अहमद हुसैन
True story 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..