सैनी समाज के बीच संगीत सोम पहुंचे और कहा.......

 सरधना के तहसील रोड स्थित  कुमार पैलेस में सैनी समाज  सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमें क्षेत्रीय भाजपा विधायक  संगीत सोम ने सैनी समाज  के भाजपा  कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया तथा  उनकी समस्याओं को भी जाना  साथ ही  सैनी समाज द्वारा दिए गए  भाजपा  समर्थन  पर भी  भाजपा विधायक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एसडीओ विद्युत सुरेन्द्र पबरसा ने की तथा संचालन का कर्तव्य बलराम सैनी ने निभाया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र  से ही नहीं अपितु बाहरी क्षेत्र से भी आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सेदारी की। वक्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार रखें तथा अपनी समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया सर्वप्रथम  सैनी समाज ने  विधायक संगीत सोम को  पगड़ी पहना और तलवार भेंट कर सम्मान किया। सम्मेलन के अंत में भाजपा विधायक संगीत सोम ने भारत मां की जय के उद्घोष से अपनी बात शुरू की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि सैनी समाज ने केवल मुझे वोट देकर विजयी नही बनाया बल्कि कदम-कदम पर मेरे साथ रहे । इसलिए मैं तो सात जन्म लेकर भी अपने सैनी समाज के भाइयो के प्यार का ऋण नही उतार सकता । सभी ने एक सच्चे सिपाही की भांति अपनी-अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभाई है । विधायक ने उम्मीद जताई आइंदा भी मुझे सैनी समाज का  प्यार  इसी तरह मिलता रहेगा सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एसडीओ विद्युत वीरेंद्र सैनी ने  कहां की विधायक संगीत सोम  ने वो सभी ज्यादातर कार्य करा दिए । जिन्हें कभी किसी ने आज तक नही किया विधायक जी ने बिना-भेदभाव के क्षेत्र में विकास कराया है । तथा हमारे सभी कार्य कराकर हमारे विश्वास को अटूट मजबूती देकर विश्वास जीत लिया है, ये यूपी के प्रथम ऐसे विधायक है, जिन्होंने रात्रि -विश्राम अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सैनी समाज के गांव में किया और विकास कार्य किये है। तथा अपने लोगो के बीच ही रहते है। । चुनावो के समय तो सभी नेता जन-सम्मेलन करते है किंतु उत्तर-प्रदेश के पहले जनप्रतिनिधि है, जो अपने कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से मिलने हेतु ऐसे जनसम्मेलनो का आयोजन करते रहते है ।सभी जातियों को साथ लेकर चलने का कार्य करते है । इसके लिए सैनी समाज मा0 विधायक जी आभार व्यक्त करता है । इस अवसर पर एडवोकेट वीरेंद्र सैनी राजू सैनी विक्की सैनी खलीफा महेंद्र सैनी रामकिशोर सैनी लालू सैनी महेश सैनी प्रवीण बजरंगी लावण आदि उपस्थित रहे।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..