सगे भाई ने दोस्तो संग मिलकर की थी गुड्डू की हत्या, 4 कातिल गए जेल

 


जमीन के बंटवारे को लेकर  भाई ने अपने सगे भाई की गला घोंट कर हत्या कर दी। मुजफ्फरनगर में खून के रिश्ते एक बार फिर शर्मसार हो गए हैं। थाना शाहपुर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए थानां शाहपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर के जंगलों में पंकज उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय जोगीदास नाम के एक युवक का शव मिला था, जिसके संबंध में  थाना शाहपुर पुलिस पर अज्ञात में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, इस अभियोग के संबंध में खुलासे के लिए कई टीमो का गठन किया गया था, जिसमे थाना शाहपुर पुलिस को मात्र 24 घंटे में बड़ी सफलता मिली है, जिसमे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड के खुलासा व आलाकत्ल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तो से जब पूछताछ की गई तो इन पकड़े गए अभियुक्तो में से  मृतक के भाई ने बताया कि हमारा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था,जिसमे मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने भाई गुड्डू उर्फ पंकज का गला रस्सी से दबाकर हत्या कर दी। उसने पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी देते हुए बताया कि पंकज  उर्फ गुड्डू के अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बंध थे और  यही उसकी मौत का कारण बना। शाहपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह  के नेतृत्व में  पुलिस ने  अभियुक्त  रवि पुत्र जोगीदास, टिंकू पुत्र  करण सिंह, अंकुश पुत्र सलेक, अंकुर  पुत्र नरेश  को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


 


 


 


 


14.11.19 को थाना शाहपुर क्षेत्र के जंगल ग्राम कमालपुर मे हुई गुड्डू उर्फ पंकज पुत्र स्व0 जोगीदास नि0 कमालपुर थाना शाहपुर जनपद मु0नगर की हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए महज 24 घण्टे में 04 शातिर हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0स0- 426/19 धारा-302 भादवि की विवेचना में धारा 120 B भा.द.वि की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्तगण का चालान न्यायालय में किया जा रहा है । 


बरामदगी का विवरण
1. एक प्लाष्टिक की रस्सी
2. अभियुक्तगण टिन्कू, अंकुर व अंकुश की शर्ट


अरेस्ट


1.  रवि  पुत्र  स्व0 जोगीदास  नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर  मु0नगर  
2.  टिन्कू पुत्र नरेश नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर  
3.  अंकुर पुत्र नरेश नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर  
4.  अंकुश पुत्र सलेख नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर  


हत्या का कारण
दोनों सगे भाई है जिनके मध्य जमीन के बटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते अभियुक्त रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुड्डू उर्फ पंकज ही हत्या की है*। गिरफ्तार अभियुक्त रवि नें दौराने पूछताछ बताया कि गुड्डू उर्फ पंकज का उसके दूसरे भाई जितेन्द्र की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था जो उसे पसंद नही था।



   


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत