सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बनी पैथोलॉजी लैब होंगी हाईटेक
मुजफ्फरनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर बनी पैथोलॉजी लैब को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। शासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सुद्ढ़ीकरण का खाका तैयार किया है। इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय से सामुदायिक केंद्रों पर बनी पैथोलॉजी लैब के उपकरणों और अन्य जरूरी उपकरणों की सूची मांगी गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक पद्माकर सिंह की ओर से जिला मुख्यालयों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 2019-20 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पैथोलॉजी लैब का सुद्ढ़ीकरण एसजीपीजीआई व केजीएमयू के विशेषज्ञों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार कराया जाना प्रस्तावित है। उसी के दृष्टिगत शासन ने जिलों से लैब के उपकरणों व अन्य सामानों की सूची मांगी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएस मिश्रा ने बताया जिले की सभी 7 सीएचसी की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। इसमें उपकरणों की संख्या, स्थापना का वर्ष, क्रियाशील-अक्रियाशील उपकरण व उनके संचालन के उपलब्ध मानव संसाधन (पैथोलॉजी एवं लैब टैक्निशियन) का ब्योरा मांगा गया है। उन्होंने बताया जिलों की सीएचसी में स्थित पैथोलॉजी लैब में ज्यादातर उपकरण काफी पुराने हो चुके हैं। इनमें रिपोर्ट सटीक नहीं आ पाती है। जरूरत के हिसाब से यहां अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। अत्याधुनिक उपकरण लगने से मरीजों को तमाम बीमारियों की जांच की सुविधा सीएचसी पर ही मिल जाएगी।
इन उपकणों की मांगी सूची
हीमोटोलॉजी 3 पार्ट सेल काउंटर, यूरीन एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, कोम्लोमीटर, सेमी आटो अनालाइजर, ईएसआर एनालाइजर, अन्य ऐसेसरीज सेन्ट्रीफ्यूज, वाटर बाथ, माइक्रोस्कोप, यूपीएस, फ्रीजर।