राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के निर्णय का सभी करें स्वागत
व्यापारियों ने की बैठक, असामान्य चल रहे सामाजिक वातावरण पर जताई चिंता आने वाली कुछ ही दिनों में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के बीच चल रहे विवाद के आने वाले फैसले पर बना रहे सद्भाव ।इस पर दिया जोर
बाबरी मस्जिद व राम मंदिर फैसले पर सभी करें कोर्ट के फैसले का सम्मान प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर आज संयुक्त व्यापार मंडल कार्यालय गुजरात पर पदाधिकारियों एवं सदस्य गणों की एक बैठक आहूत की गई
जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बाबरी मस्जिद व श्री राम मंदिर विवाद के बारे में आने वाले फैसले पर मंथन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट वीरेंद्र सैनी ने किया। कोर कमेटी अध्यक्ष मंडल के जिलाउपाध्यक्ष पीयूष त्यागी ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अब चाहता है के सर्वोच्च न्यायालय जल्दी ही इस विवाद का निपटारा करें न्यायालय जो भी फैसला देगा वह प्रत्येक नागरिक के लिए मान्य हो सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने पर प्रत्येक भारतीय नागरिक को उसका पालन करना आवश्यक हो व्यापार मंडल के क्षेत्रीय मंत्री रईस अहमद कुरैशी ने कहां कि फैसला चाहे किसी के भी हक में आए हमें सी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना है। मंडल अध्यक्ष संजीव त्यागी ने सभी से कहा की सरधना नगर में सैकड़ों बरसों से हमारे पूर्वज एक दूसरे के दुख सुख और त्योहारों में साझी रहे हैं आज भी हम सब लोगों को इसी एकता और सौहार्द का संदेश देना है फैसला चाहे जो भी आए उसका स्वागत करना हमारी जिम्मेदारी है सरधना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंगू प्रधान ने बैठक में बोलते हुए बताया के नगर की कई सामाजिक संस्थाओं को प्रशासन ने यह दिशा निर्देश दिए हैं कि वह अपने संस्था द्वारा बैठक कर तथा दूसरे क्षेत्रों में जाकर आपसी सौहार्द पैदा करने का कार्य करें साथ ही कहा कि हम सभी को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व अपने नगर में एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करने के लिए प्रयासरत रहना है।बैठक में रईस अहमद कुरेशी कन्हैयालाल त्यागी सरदार सुखवीर सिंह मोहम्मद सलीम खान मोहम्मद शहजाद मुदित कुमार सुनील कुमार अर्जुन विश्वकर्मा दीपक अर्जुन विश्वकर्मा सलीम खान संजय कुमार शर्मा मुदित सुनील कन्हैयालाल त्यागी मेराज पठान शंकर लोधी संजय शर्मा
अहमद हुसैन
True storu